पेटलावद तहसील में अवैद्य क्रेशर खदान व अवैद्य डामर मिक्सिंग प्लांट से किसान परेशान

झाबुआ।


शाबीर मंसुरी।


पेटलावद तहसील में अवैद्य क्रेशर खदान व अवैद्य डामर मिक्सिंग प्लांट से किसान परेशान


खनिज विभाग की लापरवाही व क्रेशर मालिक की दादा गिरी से किसान अपनी ही कृषि भूमि में फसल उपज नही करने को मजबूर 3 प्रदूषण विभाग भी कार्यवाही करने में असमर्थ 4 स्टोन क्रेशर मालिक प्रकाश नायक का काला साम्राज्य जिम्मेदार खनिज विभाग व प्रदूषण विभाग की मोन स्वीकृति से स्टोन क्रेशर व डामर मिक्सिंग के संचालको के होंसले बुलंद शासन को हो रही है।


     राजस्व हानि ,एक ओर जहां देश में कोरॉना जैसी जान लेवा बीमारी से आमजन भयभीत है और आर्थिक तंगी का किसान सामना कर रहे है तो वहीं दूसरी तरफ क्रेशर माफियाओं द्वारा शासन को राजस्व नुकसान पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है और दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की कर रहे है और यह सब जिम्मेदार विभाग की मिलीभगत से हो रहा है ।


      जिम्मेदार खनिज विभाग की मिलीभगत की वजह से स्टोन क्रेशर संचालक के हौसले बुलंद है। ऐसा ही एक मामला मां भद्रकाली स्टोन क्रेशर ग्राम पंचायत मातापङा का सामने आया है । यहां स्टोन केसर संचालक द्वारा नियमों को ताक में रखकर अवैध रूप से खनन कार्य किया जा रहा है।


   इस स्टोन क्रेशर पर किसी भी प्रकार से नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। यहां तक कि किसी प्रकार का जानकारी संबधित कोई बोर्ड भी खदान पर नहीं लगा रखा है आश्चर्य तो इस बात का है कि लीज से अधिक खुदाई स्टोन क्रेशर संचालक कर चुका है जिसके बाद भी खनिज विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है ।


     खदान पर नियमों से अधिक खुदाई की जा चुकी है जिससे तो यही लगता है कि सारा खेल खनिज विभाग की मिलीभगत से खेला जा रहा है । इस स्टोन क्रेशर को देखकर लगता है कि नियम तो सिर्फ कागजों में ही सिमट के रह गए है और तो और बिना अनुमति यहां पर ब्लास्टिंग कार्य भी किया जाता है जिस और भी जिम्मेदार प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है।


      पेटलावद रायपुरिया मुख्य मार्ग से ग्राम सुवरपाड़ा पहुंच मार्ग के समीप उक्त क्रेशर संचालित हो रही है जबकि मुख्य मार्ग हो या आम रास्ता के सो मीटर के दायरे में स्टोन क्रेशर संचालन के लिए अनुमति ही नहीं दी जा सकती है तो फिर उक्त स्टोन क्रेशर केसे संचालित हो रही है ।


   यह भी जांच का विषय है। पीड़ित किसान का कहना है मैरी 50 बीघा जमीन हैं परंतु में बीते 5 वर्ष से अपनी ही खेती की उपज नही ले पा रहा हूँ क्योंकि क्रेशर की धूल फसलों पर जम जाती है पीड़ितकिसान का कहना है कि मेने जिला कलेक्टर , पेटलावद तहसील राजस्व sdm व पुलिस थाने में भी क्रेशर स्टोन मालिक के खिलाफ आवेदन दे चुके परन्तु 5 वर्ष बीत जाने के पश्चात भी प्रशासन ने न तो स्टोन क्रेशर बन्द करवाया नही क्रेशर स्टोन मालिक के खिलाफ कोई कार्यवाही की गईं