लोक सेवा केंद्रों पर भारत सरकार की मधु कांची योजना आयुष्मान भारत कार्ड योजना का हुआ शुभारंभ।

झाबुआ।


शाबीर मंसुरी।


लोक सेवा केंद्रों पर भारत सरकार की मधु कांची योजना आयुष्मान भारत कार्ड योजना का हुआ शुभारंभ।


झाबुआ जिले के प्रत्येक विकासखंड स्तर पर स्थित लोक सेवा केंद्र झाबुआ, रामा ,राणापुर, थांदला ,पेटलावद एवं मेघनगर ब्लॉक स्तर पर केंद्र सरकार की जनकल्याण आयुष्मान योजना के लाभार्थी के कार्ड बनावे जाएंगे आयुष्मान कार्ड शासन के निर्धारित शुल्क ₹30 के न्यूनतम दर पर बनावे जाएंगे।


   जिला कलेक्टर रोहित सिंह के निर्देश पर लोक सेवा केंद्रों पर प्रारंभ इस योजना की मानिटरिंग स्वयं जिला कलेक्टर ही कर रहे हैं ताकि इस योजना में जो भी लाभार्थी परिवार इस योजना से वंचित न रह सके l


    केंद्र सरकार की जन कल्याण योजना इसमें प्रतिवर्ष 500000 तक का स्वास्थ्य संबंधी इलाज का प्रावधान है।