जनपद पंचायत थांदला की ग्राम पंचायत खजुरी ग्राम बीड़महुडी पाड़ा तहसील थांदला जिला झाबुआ

झाबुआ


शाबीर मंसुरी


थांदला ,जनपद पंचायत थांदला की ग्राम पंचायत खजुरी ग्राम बीड़महुडी पाड़ा तहसील थांदला जिला झाबुआ में भ्रष्टाचार 2 जनपद पंचायत सीईओ आर सी हालु ने जांच दल गठित कर जांच के दिये आदेश ।


खुलेआम हुआ 2017 में सीसी रोड शिकृति कुल लागत 18 लाख 66 हजार ग्राम पंचायत खजुरी के सरपंच सचिव द्वारा फर्जी कागजों पर रोड बना दिए थे हमने पूरे ग्राम वासियों ने कलेक्टर साहब झाबुआ जिला पंचायत झाबुआ सीओ को शिकायत की थी दिनांक 13 ,10 ,2020 को कल दिनांक 24 ,10, 2020 को पांच रोड में से दो रोड चालू हुए ।


     आज दिनांक 25 ,10 ,2020 को क्षेत्र के विधायक आदरणीय वीरसिंह जी भूरिया खुद चलकर जहां रोड बनने थे वहां भ्रमण करा दो रोड पर काम चालू है तीन रोड और भी बाकी है एवं जनपद अध्यक्ष गेंदाल डामोर और खजुरी पंचायत के मध्य प्रदेश के सचिव युवा नेता आदरणीय जसवंत सिंह भाबर वरिष्ठ नेता आदरणीय लोकेंद्र भाबर जी विजय भाबर करण भाबर पूर्व सरपंच अमरू बारिया जी सिसका बारिया राकेश गरवाल हलिया गरवाल पुनिया गरवाल रसु खड़िया भुडा मईडा गब्बू मईडा गंगाराम मईडा खीमन्द खड़िया एवं सभी ग्राम बीड़ महुडीपाड़ा के समस्त ग्राम वासी उपस्थित थे ।


    रोड ऐसा घटिया काम चल रहा है कि पटिया लगाकर ऊपर माल डाल रहे हैं ना इंजीनियर आए ना जनपद सीओ मनमर्जी से घटिया सामग्री उपयोग कर रहे हैं रेत काली घटिया और पत्थरों पर मालबिसा रहे हैं खानापूर्ति कर रहे हैं ।


    इसमें कोई कर्मचारी रुचि नहीं ले रहा है क्षेत्र विधायक ने आश्वासन दिया और जनपद सीईओ और थांदला एसडीम को फोन लगाया ।। जनपद पंचायत ceo आर सी हालु ने दूरभास पर कहा कि जांच टीम का घटना कर ग्राम पंचायत में किये गए विकास कार्यो की जांच की जावेगी।